आम आदमी पार्टी द्वारा आज केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों और महंगाई के विरोध में रैली निकालते हुवे विरोध प्रदर्शन किया गया। बीजेपी सरकार पर उपयोगी वस्तुओं पर टैक्स बड़ाकर पैसा कमाने का आरोप लगाया। Vo- आम आदमी पार्टी द्वारा आज महंगाई के विरोध में केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन पार्टी कार्यालय ओदिच्य धर्मशाला नई सड़क से दोपहर 1:00 बजे से शुरू हुआ जो नई सड़क, बस स्टैंड, सोमवारिया बाजार, छोटा चोक, आजाद चौक होते हुए फिर से नई सड़क से पार्टी कार्यालय पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली जिसमें एक ठेले पर गैस टंकी चूल्हा और घर का सामान रखा, दूसरे ठेले पर मोटरसाइकिल को हाथ ठेला गाड़ी से खिंचते हुवे बताया। आजादी के 73 साल में पेट्रोल-डीजल की जो रिकॉर्ड तोड़ कीमतें 6 सालों में बड़ी है। वह सरकार के विकास की नीतियों की धज्जियां उड़ा रही है।