घर के बाहर दहाड़ा बाघ, परिवार के जागने से बची भैंस की जान

2021-02-15 6

लखीमपुर : दुधवा रेंज की सौनहा बीट के गोबरौला गांव का पीछा बाघ नहीं छोड़ रहा है। शाम को बाघ ने पहले तालाब किनारे बंधे बैलों का शिकार करने का प्रयास किया था लेकिन, सफल नहीं हो सका था। बाद में रात्रि के समय बाघ ने बालकराम के घर के बाहर बंधी भैंस को मारने का प्रयास किया लेकिन, घरवालों के जाग जाने से उसमें भी सफल नहीं हो सका।रात करीब डेढ़ बजे बालकराम के घर के बाहर बनी घारी में बंधी भैंस जोर जोर से चिल्लाने लगी, तो बालकराम व परिवार के अन्य लोग जाग गए। बाहर जाकर देखा तो बाघ दहाड रहा था और भैंस का शिकार करने के प्रयास में था। परिवारजन ने आग जलाकर शोर मचाया तो बाघ वहां से चला गया लेकिन, कुछ दूर जाकर फिर से दहाड़ने लगा। बाघ के जाने के बाद भी दहशत कायम रही। बालकराम के घर वालों ने बताया कि सुबह सौनहा फॉरेस्ट चौकी के वनकर्मी बाघ के बारे में जानकारी करने पहुंचे थे।

Videos similaires