Whatsapp की New Privacy Policy उसके लिए गले की फांस बन गई है। New Policy आने के बाद लाखों लोगों ने Whatsapp को अलविदा कहा तो कई लोगों ने Whatsapp पे के लिए Signup ही नहीं किया। Whatsapp की नई पॉलिसी को लेकर Supreme Court में सुनवाई भी चल रही है। आज यानी 15 फरवरी को हुई सुनवाई के बाद Supreme Court ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप और फेसबुक को नोटिस जारी किया है।