पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 14 फरवरी को लेथपोरा में 40 जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। कई अधिकारी अपने मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें CRPF के 40 जवान मारे गए थे। इसके कुछ दिनों बाद भारत ने पाकिस्तान में जेईएम के बालाकोट आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया।