कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

2021-02-15 34

शाजापुर क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थानीय शहर वासियों के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। व्यास पीठ पर वैदिक रीति नीति एवं मंत्रोच्चार के बीच कलशों की स्थापना की गई। भागवताचार्य पंडित अनिल जी शर्मा श्रीधाम वृन्दावन ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा कराने एवं सुनने का बहुत बड़ा महत्व है। जो इंसान जानवर पशु पक्षी इस कथा का श्रवण करता है उसका जीवन तर जाता है और वह सुख समृद्धि पाता है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के योगेश्वर महादेव मंदिर स्थित श्रीमद्भागवत पंडाल से वैदिक रीति के साथ शुरू हुई कलश शोभायात्रा में सिर पर कलश रखकर कॉलोनी की महिलाए एवं कन्याओ ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया। गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा ने समूचे कॉलोनी का भ्रमण किया। शोभा यात्रा कालका माता मंदिर से शुरू होकर कॉलोनी के भ्रमण करते हुवे श्रीमद्भागवत कथा पंडाल योगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कलशों को स्थापना की गई।

Videos similaires