मेला रामनगरिया में मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन

2021-02-15 113

मेला रामनगरिया में मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन
#mela ramnagariya me #maa bhagwati ka #jagran
फर्रुखाबाद मिनी कुंभ अर्थात मेला रामनगरिया में मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री मेला रामनगरिया के आयोजक संदीप दीक्षित द्वारा पिछले 5 वर्षों से किया जा रहा है। वैसे तो फर्रुखाबाद की पहचान ही पंचाल घाट में लगने वाले वार्षिक मेला रामनगरिया से ही अधिकतर की जाती है। लेकिन हम आपको बताते हैं। मेला रामनगरिया में होने वाले देवी जागरण के बारे में, यह जागरण संदीप दीक्षित के द्वारा ज्वाला देवी की कांगड़ा जिले से ज्योति ला कर मेला रामनगरिया में जागरण कराया जाता है। मेला रामनगरिया में देवी जागरण में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर माता रानी के दर्शन कर, उनकी झांकियां देख भाव विभोर हो जाते हैं।