प्रयागराज: केश ले जा रहे यमुनापार टोल प्लाजा के अकाउटेन्ट को बदमाशों ने मारी गोली

2021-02-15 0

प्रयागराज यमुनापार टोल प्लाजा अकाउंट को बदमाशों ने मारी गोली बुरी तरह जख्मी अभी-अभी टोल प्लाजा के कैसियर को पैसा अकाउंट में जमा करने के लिए जा रहा था कि रास्ते में बदमाशों ने लूट के इरादे से उस पर हमला कर दिया और टोल प्लाजा के अकाउंटेंट के हाथ में गोली लगी, जो कि उसके शीशे को तोड़ कर जाकर गाड़ी के अंदर उसके हाथ में लगी और वह घायल हो गया! प्रयागराज के बारा थाना के अंतर्गत उमापुर टोल प्लाजा के अकाउटेन्ट को बैंक में कैश ले जाते समय, लूट की कोशिश व बदमाशो ने किया जानलेवा हमला! बम और गोली दोनों से हमला किया गया! लेकिन उसकी सतर्कता के चलते हैं पैसा तो बच गया! लेकिन वह बुरी तरह जख्मी हो गया! यह सूचना बारा पुलिस को दी गई, तो बारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट बारा पुलिस!

Videos similaires