मिर्ज़ापुर का टमाटर लंदन और ओमान में मचायेगा धूम

2021-02-15 23

मिर्ज़ापुर का टमाटर लंदन और ओमान में मचायेगा धूम
#Mirzapur kisan #Tomato #London me dhoom
मिर्ज़ापुर का टमाटर बिकेगा लंदन और ओमान के बाजारों में।यहां खेतों में जैविक विधि से तैयार टमाटर की विदेशो में धूम।किसान दंपत्ति ने टमाटर की खेती में बड़ी सफलता।दूसरे किसानों को भी दिखाई राह।विदेशो में मिर्ज़ापुर के टमाटरों की भारी डिमांड।खेती घाटे का सौदा नही अगर आधुनिक तकनीक से खेती की जाय तो किसानों को बड़ा मुनाफा हो सकता है।यह साबित किया मिर्ज़ापुर के सीखड़ ब्लाक के विठ्ठलपुर में महिला किसान कनकलता पांडेय और उनके पति बासदेव ने जिन्होंने टमाटर की खेती में महज 60 हजार रुपये की लागत लगा कर तीन महीनों में लाखों रूपये का मुनाफा कमाया है।इतना ही नही इनके खेतों में उपजे टमाटर की डिमांड विदेशो में भी है।

Videos similaires