सेंटर फॉर एक्सीलेंस के भूमिपूजन में ये हस्तियां रहेंगी मौजूद
#Centre for excilance #Bhumipujan #Hongi ye hastiyan
गाजीपुर। यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के तत्वावधान में सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भूमिपूजन सदर कोतवाली इलाके के करैला गांव में 16 फरवरी को किया जाएगा। उसके बाद बेरोजगारी से स्वरोजगार पर आधारित लघु फिल्म 'एक नई दिशा' का विमोचन किया जाएगा । कार्यक्रम बतौर मुख्यातिथि जगत गुरु शंकराचार्य सम्प्रदाय श्री शारदा पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री श्री स्वरूपानन्देद्र सरस्वती महाराज व विशिष्ट अतिथि गिरिराज सिंह कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के साथ ही सूर्यप्रताप शाही कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश, बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश,रविन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, सांसद व भोजपुरी गायक व अभिनेता मनोज तिवारी के साथ ही भोजपुरी के सुपर स्टार गायक व अभिनेता पवन सिंह भी शामिल होंगे। इस दौरान यह जानकारी यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने दी।