दधीचि कुंड पानी मे तैरता मिला युवक का शव, नहीं हुई शव की शिनाख्त

2021-02-15 4

सीतापुर: दधीचि कुंड पानी मे तैरता मिला युवक का शव। मृतक की शिनाख्त हो गई है,मृतक के कोई आगे पीछे नही है ये अकेला ही रहता था गर्मियों में बर्फ की ठेली लगाकर अपना गुजारा करता था परंतु लोगो का कहना है कि 5-6 दिनों से दिखाई नही पड़ा। आज उसका शव कुंड में तैरता दिखाई दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, थाना मिश्रिख क्षेत्र के दधीचि कुंड का मामला।