Basant Panchami 2021 : पढ़ने में नहीं लगता बच्चों का मन तो बसंत पंचमी पर करें ये उपाय । Boldsky

2021-02-15 32

Basant Panchami is celebrated on Magh Shukla Panchami. This time Basant Panchami is coming on Tuesday, 16 February 2021. It is an auspicious time for marriage, but this time due to the star of Venus, there will be no marital events. Although many people will marry, denying this, but this is not scriptural. Basant Panchami is also the day of worship of Saraswati, the mother goddess of knowledge. It is also known as Sri Panchami, Khatwang Jayanti and Vagishwari Jayanti.

माघ शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस बार बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021, मंगलवार को आ रही है। यह विवाह का अबूझ मुहूर्त होता है, लेकिन इस बार शुक्र का तारा अस्त होने के कारण वैवाहिक आयोजन नहीं होंगे। हालांकिअनेक लोग इस बात को नकारते हुए विवाह करेंगे, लेकिन यह शास्त्र सम्मत नहीं है। बसंत पंचमी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का दिन भी है। इसे श्री पंचमी, खटवांग जयंती और वागीश्वरी जयंती के नाम से भी जाना जाता है।

#BasantPanchami2021 #SaraswatiPujaForStudents #VasantPanchamiUpay

Videos similaires