नगर पालिका द्वारा पथ संचलन विक्रेताओं के बनवाए जा रहे पहचान पत्र

2021-02-15 21

शाजापुर। हाट बाजार में दुकानें लगाने वाले पथ संचलन विक्रेताओं के नगर पालिका द्वारा पहचान पत्र बनवाए जा रहे हैं। पहचान पत्र होने से उन्हें फायदा होगा एक पहचान मिल सकेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत उन्हें बैंक आदि से छोटा लोन भी मिल पाएगा। पथ पथ विक्रेताओं से संपर्क के लिए रविवार को शहर के हॉट मैदान क्षेत्र में दुकान लगाने वाले लोगों के पास नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने उनसे जानकारी भी ली। नपा के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य एक माह चलेगा। जिसमें नगर में ठेलें आदि पर दुकान लगाने वाले लोगों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे ।इसके लिए नगरपालिका की टीम काम कर रही हैं अब तक करीब 12 सौ लोगों की जानकारी लेकर कार्ड बनाने का पहचान चल रहा है।

Videos similaires