18 क्वार्टर देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

2021-02-15 14

शाजापुर। शहर के लालघाटी थाना पुलिस द्वारा रविवार को अवैध 18 क्वार्टर देसी शराब के साथ युवक को लौंदिया पुलिया के पास से पकड़ा है । मामले में पुलिस ने युवक पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम लोलिया पुलिया के पास से लाल सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी लौंदिया को पकड़ा है । इसके पास देसी शराब के 18 क्वार्टर थे। जिनकी कीमत 1260 रुपये है। मामले की जांच की जा रही है।