कुत्ते से कटाने पर प्रकरण दर्ज

2021-02-15 11

शाजापुर। जिले के शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में एक रोचक मामला सामने आया है । यहां पर एक युवक ने अपने कुत्ते से एक व्यक्ति को कटा दिया । जिस पर उसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को राधाकिशन केवट के घर के पास रानीगंज में भीम केवट उम्र 19 वर्ष निवासी राणोगंज घूम रहा था। तभी राधाकिशन निवासी राणोगंज ने अपना कुत्ता उसके ऊपर छू कर दिया। जिससे कुत्ते ने भीम को पैर में काट लिया । मामले में फरियादी की शिकायत पर शुजालपुर मंडी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा में कुत्ते के मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Videos similaires