फिर बदल सकता है मौसम,पश्चिम विक्षोभ के चलते हो सकती है बारिश

2021-02-15 18

फिर बदल सकता है मौसम,पश्चिम विक्षोभ के चलते हो सकती है बारिश
#Mausam #Barish #Weather #Coldwings #rain #thandh
मेरठ। बदलते मौसम से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सर्दी अब खत्म होने को है और गर्मियां का आगमन हो चुका है। लेकिन अभी मेरठ सहित पूरे पश्चिम उप्र के लोगों को इस बदलते मौसम से राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि पिछले तीन दिनों से लगातार मेरठ और पश्चिम उप्र के जिलों में घना कोहरा दर्ज किया जा रहा था। वहीं सुबह-शाम की ठंड जारी है। मौसम विभाग के मानें तो अभी ना ही इस ठंड राहत मिलेगी और ना ही सुबह-शाम के इस कोहरे से।

Videos similaires