इस वजह से भाजपा हुई मजबूत - शिवपाल सिंह यादव

2021-02-15 5

इस वजह से भाजपा हुई मजबूत - शिवपाल सिंह यादव
#is wajsh se #Bhajpa hui majboot #Shivpal singh
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे । यहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए एक बड़ा बयान दिया । उन्होंने भाजपा की मजबूती की वजह सपा में साजिश करने वालों को बताया । कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए । यहां जहां एक और समाजवादी पार्टी से दूर होने का उनका दर्द छलका तो वही भाजपा की मजबूती की वजह सपा की अंदरूनी कलह और सपा में साजिश करने वालों को बताया । उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाने के लिए सभी समाजवादियों को एक हो जाना चाहिए।

Videos similaires