मथुरा और प्रयागराज को लेकर बोले सीएम योगी

2021-02-15 2

मथुरा और प्रयागराज को लेकर बोले सीएम योगी
#Mathura aur #Prayagraj ko lekar #bole cm yogi
मथुरा वृंदावन में सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक का उद्घाटन किया तो वही से मुलाकात भी की। सीएम ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि संतों का सानिध्य व आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए स्वयं व अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि सभी संतों का ह्रदय से आभार व अभिवादन करते हैं। मुख्यमंत्री ने संतों को यमुना शुद्ध करने का आश्वासन भी दिया। रविवार को एक दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ज्ञानानंद महाराज के यहाँ पहुँचे और उसने भेंट की। संतों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री कुम्भ स्थल के लिए सड़क मार्ग द्वारा रवाना हुए। कुम्भ स्थल पहुँचे के बाद योगी आदित्य नाथ ने कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने संतों को संबोधित करने के बाद यमुना घाट पर पहुँचकर देवराह बाबा घाट का उद्घाटन किया।