सीतापुर: चौकी काजी कमालपुर क्षेत्र में चल रहा हरियाली पर रहा आरा,दबंग समलू ने अपनी दबंगई के चलते कटवाया लगभग 5 फुट का जामुन का पेड़,मिली जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार जामुन का पेड़ बिना परमिट से काटा गया,पेड़ मालिक उदन चौकी काजी कमालपुर में 4 दिन पूर्व दिया था लकड़ कटते के खिलाफ एप्लीकेशन परंतु चौकी काजी कमालपुर के प्रभारी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किए,समलू शेखापुर ग्राम पंचायत में आबादी की जमीन पर लगा जामुन का पेड़ जबरदस्ती बिना परमिट के ठेकेदार के हाथ बेच कर कटवा दिया जिसकी सूचना चौकी काजी कमालपुर प्रभारी को दी गई परंतु चौकी प्रभारी काजी कमालपुर व समलू की मिलीभगत से पेड़ काटा जा रहा है इस पर प्रभारी अभी कोई कार्यवाही नहीं किए