लखीमपुर-खीरी। कांग्रेस भवन पर जिला और शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने कहा कि आज देश में नफरत की राजनीत हो रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार 'फूट डालो राज करो' की नीति पर चल पड़ी है। इससे सभी को बचना होगा। इनकी नीतियों से हर वर्ग परेशान है। चाहे वह किसान, नौजवान हो या व्यापारी, सभी का शोषण किया जा रहा है। देश का अन्नदाता अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्षरत है।