निशान यात्रा के साथ कल होगी खाटू श्याम की प्राण-प्रतिष्ठा

2021-02-14 6

शाजापुर। एक शाम लखदातार के नाम कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। इस दिन निषान यात्रा, भजन संध्या, खाटू श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार और छप्पन भोग सहित अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। इस दिन श्याम बाबा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी। आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि इस दिन सुबह 8 बजे से प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे निषान यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः आयोजन स्थल आदर्ष कालोनी पहुंचेगी। इसके बाद बाबा का आकर्षक श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग व पुष्प व इत्र वर्षा की जाएगी। वहीं शाम 7.30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जो देर रात तक जारी रहेगा। समिति सदस्यों ने शहर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। 

Videos similaires