विधायक कराड़ा ने किया सहकारिता कर्मचारियों के धरने का समर्थन

2021-02-14 30

शाजापुर। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरना दे रहे सहकारिता कर्मचारियों के धरने का पूर्व मंत्री व विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने समर्थन किया है। उन्होंने शासन से मांग की है कि वे इन कर्मचारियों की मांगे मानकर इन्हें राहत दें। इस दोरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी श्री कराड़ा को सोैंप अपनी परेषानी बताई। इस दौरान विधायक कराड़ा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार सहकारिता को बढ़ावा देने की बात करती है। दूसरी तरफ सहकारिता कर्मचारियों का षोषण करती है और उनकी जायज मांगों को मानने के बजाए उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। हमारी सरकार से मांग है कि वे इन कर्मचारियों की मांगों को मानकर इन्हें राहत प्रदान करें। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आप लोगों के समर्थन में खड़ी है। इसके लिए हमें सड़क पर भी उतरना पड़ा तो गुरेज नहीं करेंगे। इसके पूर्व कर्मचारियों ने विधायक कराड़ा को एक ज्ञापन भी सौंपा।

Videos similaires