शाजापुर।आज ग्राम मूलीखेड़ा शाजापुर में राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें जिलाअद्यक्ष जगदीश चंद्रवंशी व समस्त कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रभु श्रीराम दरबार व मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम ग्राम मुलिखेड़ा जिसमे समस्त कार्यकर्तों के द्वारा समान सम्हारो भी रखा गया इस दौरान धर्मेंद्र शर्मा संतोष पाटीदार मुकेश केवट शिव नारायण पवार दीपक केवट राज प्रजापत नंदकिशोर लक्ष्मण गोलू केवट करण कुशवाहा नितिन सौराष्ट्री रामबाबू एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे