आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन की तैयारी जारी है. 18 फरवरी को चेन्नई में ऑक्शन होगा. इससे पहले कि ऑक्शन का मंच सजे, उससे पहले ही एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम संकट में फंस गई है. हो सकता है कि इस बारे में बीसीसीआई की ओर से कुछ अपडेट सामने आए. लेकिन ऑक्शन से पहले सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर जो संकट आया है, उसका कारण दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं. अब देखना होगा कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का नतीजा क्या होता है और उसके साथ ही आईपीएल ऑक्शन से पहले बीसीसीआई की ओर से दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को लेकर क्या कुछ कहा जाता है.