शाजापुर। श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभाग स्तरीय आयोजन शुजालपुर में होना है इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। आयोजन 21 फरवरी को होगा। जिसमें उज्जैन संभाग के विभिन्न स्थानों से पत्रकार शामिल होकर पत्रकारों की समस्याओं पर चिंतन के साथ ही पत्रकारिता के विषय पर होने वाले विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि शुजालपुर के भीलखेड़ी मार्ग स्थित कान्हा का वृंदावन गार्डन में रखे गए संभागीय सम्मेलन में सुबह 10 बजे संभाग के पत्रकारों का एकत्रीकरण होगा तथा 11 बजे से शुभारंभ सत्र होगा। सम्मेलन का संयोजक अधिमान्य पत्रकार अभिषेक सक्सेना को नियुक्त करते हुए आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को प्रेम नगर कॉलोनी में ब्लॉक अध्यक्ष किशोर खन्ना की उपस्थिति में आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। संभागीय सम्मेलन की अध्यक्षता उज्जैन के राजेंद्र राठौर करेंगे तथा समापन सत्र में अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रहेंगे।