दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में हत्यारों को फांसी की मांग, विहिप ने किया प्रदर्शन

2021-02-14 39

शाजापुर। दिल्ली में युवक रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। विहिप के पदाधिकारी ओम उमठ ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की दिल्ली में वर्ग विशेष के लोगों द्वारा निर्मलता से हत्या की गई है। मामले में निष्पक्षता से कार्रवाई और हत्यारों को फांसी देने की मांग हमने की है। कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली थाना टीआई उदय सिंह अलावा और तहसीलदार मुन्ना अढ़ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन लेने के लिए अधिकारी मौके पर नहीं आए । जिसके कारण कुछ देर के लिए कार्यकर्ता ट्राफिक पॉइंट पर सड़क पर बैठ गए थे। उन्होंने नारेबाजी भी की, इस कारण कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ था। हालांकि कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं की।

Videos similaires