शुजालपुर में निकली श्याम निशान यात्रा, भजनों पर झूमे भक्त

2021-02-14 32

शाजापुर। जिले के शुजालपुर में शनिवार को श्याम निशान यात्रा निकाली गई जिसमें श्याम बाबा के भक्त भजन गाते हुए निकले यात्रा से इलाके का माहौल धर्म माय हो गया था कई भक्तों भजनों पर नाचते थिरकते भी देखे गए। यह आयोजन श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा किया गया । शहर के मुख्य मार्गो से खाटू श्याम के भजनों पर झूमते गाते ध्वज यात्रा व खाटू श्याम की पालकी निकाली गई। यात्रा का नगर के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया और बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना की।  शाम को श्याम संकीर्तन में भक्त जमकर झूमें व देर रात तक खाटू श्याम की भजन संध्या में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। श्याम संकीर्तन भजन संध्या में भोपाल की गायक कलाकार निशा द्विवेदी, हेमेंद्र राजपूत व मक्सी के कपिल सोनी ने खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। 

Videos similaires