बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने विदेशी घर में देसी तरीके से किए गए गृहप्रवेश की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. क्वारंटाइन के दौरान हुए इस गृह प्रवेश की बात प्रियंका चोपड़ा की किताब 'अनफिनिस्ड' (Unfinished: A Memoir) से लोगों को पता चली.