टीकाकरण को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने शाजापुर की तारीफ की अन्य से कहा सीखे शाजापुर से
2021-02-14 14
टीकाकरण के मामले में शाजापुर प्रथम नंबर पर चल रहा है प्रदेश के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ को कहा कि शाजापुर में जिस प्रकार टीकाकरण हुआ है! उससे सभी लोग सबक लें और शाजापुर जैसा काम करें, जिससे हम टीकाकरण में प्रथम आ सके!