शाजापुर। टंकी चौराहा स्थित थोक फल सब्जी मंडी में इन दिनों उपज की बंपर आवक हो रही है। शनिवार को स्थिति यह रही कि सप्ताह भर का रिकॉर्ड टूट गया। बीते सप्ताह में सबसे अधिक उपज शनिवार को ही बिकने आई। इस दिन बड़ी मात्रा में आलू प्याज और लहसुन की आवक हुई। मंडी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्याज 10 रुपये से 36 रुपये तक बिका लहसुन पांच रुपये से 60 रुपये तक बिका और आलू दो रुपये से लेकर साढ़े 9 रुपये तक बिका। प्याज की आवक करीब साढे आठ हजार कुंटल लहसुन की आवक 400 क्विंटल और आलू की आवक करीब 900 कुंटल रही। बड़ी मात्रा में उपज की आवक होने से मंडी में वाहन और उपज के ढेर लग गए। जो देर शाम तक तूलते रहे।