शाजापुर। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति तथा अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर 15 फरवरी को जिले के भ्रमण पर रहेंगी। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री सुश्री ठाकुर 15 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे इन्दौर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे शाजापुर पहुँचेंगी। वे यहां मां राजराजेश्वरी मंदिर में बने सास्कृतिक भवन के लोकार्पण एवं शापिंग काम्पलेक्स के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके उपरान्त वे दोपहर 3.00 बजे सारंगपुर-शुजालपुर होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।