पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मांगा न्याय

2021-02-13 5

पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में सविता पत्नी रजनीश कुमार दीक्षित ने आरोप लगाया है निवासी कोटेरवा थाना फरधान जिला खीरी का निवासी है सविता देवी के पति को दबंग लोगों के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने के सम्बन्ध में आये सविता देवी को मारा-पीटा व कब्जा करने की नियत से आये थे दिनेश उर्फ गुड्डू दीक्षित पुत्र रामकुमार के बेटे आकाश पुत्र दिनेश उर्फ गुड्डू तथा रामकुमार पुत्र रामबिलास ने नाजायज तमंचा लहराते हुये कहा कि तुम्हारे पति को जान से मार देगे और तुम्हारे परिवार में तुम्हारे जेठ राजू तथा ससुर श्रीपाल आये दिन मारते हैं और कहते है कि तुमको गांव से भगा देगें।

Videos similaires