आईपीएल 2021 की तैयारी शुरू हो चुकी है. आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होता हुआ नजर आएगा. इससे पहले बीसीसीआई की ओर से उन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. लेकिन इससे पहले की ऑक्शन दिन आए और टीमें खिलाड़ियों पर दांव खेलें, उससे पहले ही एक नया पेच फंस गया है. खबर आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. इसको लेकर आईपीएल टीमें चिंतित हैं, वहीं बीसीसीआई से इस बारे में फ्रेंचाइजियों ने तस्वीर साफ करने की मांग की है.