चेन्नई में चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपने करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने अपनी 150 रन भी पूरे किए। खास बात ये है कि रोहित शर्मा ने सभी सातों शतक भारत में लगाए। रोहित शर्मा की पत्नी रितिकी भी इस मैच को देखने के लिए पहुंची थी। अक्सर देखा गया है जब जब रोहित शर्मा ने की पत्नी रितिका मौजूद रही है। वहीं फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा ने रितिका को वैलेंटाइन गिफ्ट दिया है।