बैतूल जिले में कांग्रेसियों द्वारा कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग का विरोध करने, शूटिंग में बाधा पहुंचाने की कोशिश करने के मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश की शांति किसी को भंग नहीं करने देंगे। चाहे वह कोई भी हो। कंगना रनौत बहन एकदम निश्चिंत रहें। यह बात उन्होंने उज्जैन में बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में कही। आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बवाल काटने पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।