Sant Kabir Nagar News, संतकबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां पुलिस ने एक ही चिता से प्रेमी-प्रेमिका का शव बरामद किए है। दरअसल, महुली थाना पुलिस को हत्या कर शव जलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही आरोपी अधजले शव को छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।