बर्ड फ्लू के चलते एक महीने बाद दिखी चिड़ियाघर में रौनक़

2021-02-13 4

कानपुर- कोरोना महामारी के दौरान प्रशासनिक गाइडलाइन के अनुसार कानपुर प्राणिउद्ध्यान समेत सभी सार्वजनिक स्थलों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था। जिसके बाद पूरी सतर्कता के साथ एहतियात बरतते हुए चिड़ियाघर को खोल दिया गया है। कुछ समय चिड़िया घर खुलने के बाद बर्ड फ्लू के चलते आधा दर्जन पक्षियों की मौत होने से चिड़ियाघर को फिर से बंद कर दिया गया था। आज लगभग एक महीने बाद फिर से बर्डफ्लू प्रोटोकॉल का पालन करते कानपुर प्राणिउद्ध्यान को खोल दिया गया है। जो पक्षी संक्रमित पाये गये थे उनकी लगातार जांच की जा रही है। संक्रमित पक्षियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही चिड़ियाघर को खोला गया है। पक्षियों के उस बैरेक को सील कर दिया गया है। जिस एरिया में संक्रमित पक्षी पाये गये थे। फिलहाल उस एरिया में किसी भी दर्शक को जाने की इजाजत नहीं है। चिड़ियाघर खुलते ही 615 बच्चे बूढ़े नावयुवक पशुप्रेमियों ने पशु और पक्षियों का दीदार किया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires