World Radio Day: आज भी कम नहीं हुई है Radio की दीवानगी, जानें इसका क्या है इतिहास ? । वनइंडिया हिंदी

2021-02-13 367

Radio has remained the most resilient and far-reaching medium of communication even in the time of innumerable online platforms and WhatsApp. The history of radio goes back over 110 years. World Radio Day celebrates radio as "part of humanity's history" according to the United Nations.

वर्ल्ड रेडियो डे 13 फरवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है। वर्ल्ड रेडियो डे लोगों को रेडियो के लिए जागरूकता बढ़ाने और प्रसारकों के बीच नेटवर्किंग को मजबूत बनाने का एक जरिया है । आज भी दुनिया भर में करोड़ों लोग रेडियो सुनते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेडियो को एक नई दिशा दी है। वो रेडियो पर ‘मन की बात’ कहते हैं जिसे सुनने के लिए करोड़ों लोग रेडियो यूज करते हैं। इस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो को दोबारा लोगों के घर में पहुंचाया है। रेडियो की शुरुआत भारत में 1924 से हुई और ऑल इंडिया रेडियो साल 1936 में बना.

#WorldRadioDay #History #13february

Videos similaires