क्षेत्र के ग्राम सभा मलेथूमें बीती रात अज्ञात कारणों से राम प्रसाद यादव के बच्चे मकान में आग लग गई आग लगने के कारण घर के अंदर रखा हुआ सारा राशन सामग्री कपड़े आज जलकर पूरी तरह राख हो गया। संयोग इतना अच्छा था कि घर के लोग आग लगते ही जाग गए और घर छोड़कर बाहर आ गए वरना किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था फिलहाल आग से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके आग पर किसी तरह काबू पाया परंतु जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।