शाजापुर। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने संसद सत्र के दौरान शाजापुर जिले में धीरे धीरे कम हो रही रोल सुविधाओं का मुद्दा जोर-शोर से उठाया उन्होंने सभापति को बताया कि उनके क्षेत्र शाहजहांपुर में साबरमती एक्सप्रेस का स्टॉप खत्म किया गया है साथ ही सुजालपुर में ओवरनाइट ट्रेन का स्टॉपेज भी बंद किया गया है इससे आमजन और व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आग्रह किया कि इन सुविधाओं को फिर से प्रारंभ किया जाए उल्लेखनीय है कि जिले से ट्रेन सुविधाएं कम होने को लेकर जिले वासियों में नाराजगी है और इसके चलते यह धीरे-धीरे बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है रेल सुविधाएं कम होने से लोगों को बड़े शहरों में आवागमन में परेशानियां हो रही हैं और व्यापार व्यवसाय पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।