कचरा फेंकने की बात पर झगड़े दो पक्ष प्रकरण दर्ज

2021-02-13 27

शाजापुर। शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम पत्थर की अमलाई में कचरा फेंकने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया मामले में शुजालपुर मंडी पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जितेंद्र मेवाड़ा ग्राम पतरकी अमलाई में मजदूरी का काम करता है उसके घर के पास दीवार से सार्वजनिक नाली बनी हुई है पड़ोस में रहने वाले शीशराम मालवीय धीरज यहां पर कचरा फेंक कर नाली की निकासी अवरुद्ध कर दी थी इस बात को लेकर दोनों पक्षों में गुरुवार रात को विवाद हो गया था शुक्रवार सुबह फिर उसी बात को लेकर झगड़ा करने लगे इस पर आरोपी शेष राम धीरज ने जितेंद्र के सिर में लकड़ी से मार दी जिससे उसे चोट आई मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Videos similaires