मंडी में गिरे आलू प्याज के भाव, मौसम में ठंडक के कारण फसल पर पड़ रहा विपरीत असर

2021-02-13 42

शाजापुर। मौसम में आए बदलाव का असर आलू और प्याज की फसल पर पड़ा है जिससे उनकी कीमतें भी नीचे आ गई है जानकारी अनुसार थोक फल सब्जी मंडी में शुक्रवार को आवक भी कम रही और मौसम की मार के कारण शुक्रवार को प्याज और आलू के दाम में भी कमी रही प्याज करीब 800 कट्टे लहसुन 700 और आलू की आवक 1300 कट्टे के करीब रही प्याज से 37 रुपये लहसुन 75 रुपये और आलू नो से साढ़े नो रुपए तक बिका लहसुन के भाव में गिरावट की वजह फसल में नमी बताई जा रही है।

Videos similaires