25 में ही झुर्रियां दिखा रही 40 का तो एक बार लगा ले ये फेसपैक,कभी नही दिखेगा बुढ़ापा । Boldsky

2021-02-13 31

With increasing age, your skin starts losing its flexibility and moisture, but sometimes the skin has to face such problems even before the age. Such as wrinkles on the skin before age. It can also be caused by not eating such nutritious food, not taking good care of the skin, applying more makeup etc. Instead of makeup, you can follow some home remedies as it will not harm your skin and will also save money.

बढ़ती उम्र के साथ आपकी स्किन लचीलापन और नमी खो लगती है लेकिन कई बार उम्र से पहले भी स्किन को ऐसी समस्याओं को सामना करना पड़ता है। जैसे उम्र से पहले त्वचा पर झुर्रियां आ जाना। ऐसे पौष्टिक आहार ना खाने, स्किन की अच्छे से देखभाल ना करने, अधिक मेकअप लगाने आदि से भी हो सकता है। मेकअप की बजाए आप कुछ देसी नुस्खे फॉलो कर सकती हैं क्योंकि इससे आपकी स्किन को नुकसान नहीं होगा और पैसे की बचत भी होगी।

#SkinCare