शाजापुर। जिले में शुक्रवार को भी फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई। जिले में चार स्थान पर कोरोना वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शाजापुर, शुजालपुर , कालापीपल, मोहन बड़ोदिया में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिले में शुक्रवार को कुल 693 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी थी। जिसमें से सिर्फ 387 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी। कोरोना वैक्सीनेशन में आम दिनों की तुलना में शुक्रवार को कम लोगों ने टीके लगवाए। शुक्रवार को सिर्फ 56% लोगों को ही टीके लग सके। जबकि अब तक जिले में कोरोना टीका लगाने का प्रतिशत इससे ज्यादा रहा है।