नेपाल से लौटा बाघ, दुधवा के जंगल में रातभर दहाड़ा

2021-02-12 3

लखीमपुर खीरी:-गाय और दो बकरियों का शिकार करने के बाद पिछले कुछ दिनों से बाघ की लोकेशन सीमा पर बसे नेपाली गांवों के आसपास मिल रही थी, लेकिन रात फिर से दुधवा रेंज की सौनहा बीट के खटोली नोक जंगल में बाघ की दहाड़ सुनाई पड़ी। बाघ की दहाड़ से ग्रामीणों में दहशत है। खेतों की रखवाली करने जा रहे किसान दहाड़ सुनकर घर वापस लौट आए। पूरी रात बाघ की दहाड़ सुनकर ग्रामीण खौफजदा रहे।ग्राम बंदरभरारी, सारभूसी के मूलचंद राना, रामसिंह, सुक्खू आदि ने बताया कि अभी तक बाघ नेपाल क्षेत्र में था, लेकिन रात में बाघ की फिर से सौनहा खटोली नोक की जंगल से दहाड़ने की आवाज सुनने को मिली। मसानखंभ जा रहे शिवचरन प्रधान को शाम को ही सौनहा के आगे सड़क पार करते बाघ दिखा है। हालांकि वन विभाग गश्त कर रहा है।

Videos similaires