13 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों रुपये भी हुए बरामद

2021-02-12 41

13 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों रुपये भी हुए बरामद
#3 juari hue giraftar #Lakho rupaye bhi hue #Baramad
यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस ने जुए से जुड़े खेल का खुलासा किया है। यहां जिले की हैदरगढ़ थाने की पुलिस ने जुआ खेलते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन जुआरियों को पकड़ने क लिए पहले एक पुलिसकर्मी को सादी वर्दी में जुए की फड़ पर भेजा और उसका इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने कई तरफ से घेर कर मौके पर दबिश दे दी। पुलिस ने ने पकड़े गए जुआरियों के पास से नकद, गाड़ी और दूसरे भी कई सामान बरामद किये हैं।

Videos similaires