India में 26 दिनों में 70 Million से ज्यादा लोगों को Covid-19 की Vaccine लगाई गई। इसके साथ ही India इतने कम दिनों में Vaccination के इस आंकड़े तक पहुंचने वाला World का पहला देश बन गया है। जबकि इस आंकड़े तक पहुंचने में Americaको 27 दिन और Britainको 48 दिन लग गए थे। Union Ministry of Healthने गुरुवार को यह जानकारी दी। Ministry ने कहा कि 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में Covid-19 से कोई मौत नहीं हुई है।