Mamta को बड़ा झटका, Dinesh Trivedi ने Rajya Sabha में बहस के दौरान किया Resignation का एलान

2021-02-12 4

TMC को एक बड़ा झटका लगा है। Rajya Sabha MP और Dinesh Trivedi ने Budget Session के आखिरी दिन अपने Resignation का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे घुटन महसूस हो रही है, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। West Bengal हिंसा को लेकर Dinesh Trivedi ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ये सब देखा नहीं जा रहा। जिसके बाद Trivedi ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।