बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर आज जन्मदिन है.... उनका जन्म 12 फरवरी 1920 को हुआ पुरानी दिल्ली के बल्लीमरान में हुआ.... उनका पूरा नाम प्राणा कृष्ण सिकंद था...... उन्हे प्यार से लोग प्राण कहते हैं.... उन्होंने हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में ज्यादातर विलेन का किरदार निभाया.... हालांकि 1940 से लेकर 1947 तक उन्होंने हीरो के किरदार निभाए....