Congress leader Ghulam Nabi Azad, who will be ending his Rajya Sabha stint on Monday after a four-decade-long career in Parliament, spoke to Sunetra Choudhury and Saubhadra Chatterji about his farewell by the Prime Minister, speculation that he may join the BJP, about being a ‘Hindustani Muslim’, and the thinking behind the letter written by the ‘Group of 23’, among other issues. Watch video,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद अपने चार दशक लंबे संसदयी कार्यकाल के बाद राज्यसभा से रिटायर हो गए. इन चालीस सालों में 28 साल उन्होंने राज्यसभा में गुजारे. गुलाम नबी आजाद के विदाई भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर उनकी तारीफ की.प्रधानमंत्री के अलावा पूरी बीजेपी की ओर से गुलाम नबी आजाद को बेहद सम्मान दिया गया. जिसके बाद ये सवाल उठने लगे कि क्या गुलाम नबी आजाद बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. जानिए इस सवाल के जवाब में उन्होंने क्या कहा?
#GhulamNabiAzad #BJP