कीचड़ युक्त सड़क पर बने गड्ढे में राहगीर गिरने को मजबूर नगर पंचायत कार्यवाही हेतु बना अपंग

2021-02-12 2

अयोध्या जिले में नगर पंचायत बीकापुर के रामपुर परेईवार्ड नंबर 8 यादव पुरवा के पास सड़क पर बने पानी भरे गड्ढे में राहगीर फिसल का गिरने को मजबूर दबंगों के आगे विवश दिख रहा नगर पंचायत प्रशासन,नगर पंचायत प्रशासन लगभग 7 बार स्थल निरीक्षण करने के बावजूद नहीं निकाल सका मामले का हल जानबूझकर सड़क पर बने गड्ढों में दबंगों द्वारा भरा जा रहा कीचड़ युक्त पानी दबंगों के आगे नगर पंचायत प्रशासन स्थल पर कार्यवाही करनेमें दिख रहा विवश ग्राम वासी 2 बार सड़क के दुरुस्ती करण हेतु 2 माह पूर्व दे चुके है धरना ई ओ नगर पंचायत रागिनी वर्मा बोली सड़क दुरुस्तीकरण हेतु चल रही है कार्यवाही,नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल यादव व अधिशासी अधिकारी अबतक नहीं निकल सकी मामले का हल कब तक भरे जाएंगे सड़क पर बने कीचड़ युक्त गड्ढे राहगीरों को है इंतजार कौन अधिकारी करेगा न्याय।गांव के परमेश्वर यादव,संजय यादव,राम सिंह यादव,ओम प्रकाश अम्बेडकर,बरखू राम आदि लोगो ने उप जिलाधिकारी बीकापुर को शिकायत देकर लगाई न्याय की गुहार परमेश्वर यादव ने दी मामले में जानकारी।

Videos similaires